वाराणसी:कोरोना वायरस के चलते टूरिज्म व्यवसाय और बस संचालन बंद होने से परेशान बस मालिक गुरुवार को बसों का परमिट और रजिस्ट्रेशन सरेंडर करने के लिये संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे. यहां संभागीय परिवहन अधिकारी ने बस स्वामियों की बात सुनने के बाद उनकी समस्याओं से शासन को अवगत कराने को कहा जिस पर वह लोग वापस लौट गये.
वाराणसी: कोरोना की मार से ठप हुआ पर्यटन कारोबार‚ आरटीओ कार्यालय पहुंचे बस मालिक - tourism industries affected from covid 19
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े लोग संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे. यहां संभागीय परिवहन अधिकारी ने बस मालिकों की समस्या सुनी और उन्हें इस बारे में शासन को अवगत कराने का आश्वासन भी दिया.
वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सचिव और ट्रैवल ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सभी गाड़ियों का संचालन बंद है. वाराणसी जिलाधिकारी ने जून माह में भी पर्यटक और निजी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दिया था. अब परेशान होकर अपने कागजों को समर्पण करने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे हैं. अप्रैल-मई में शासन की मंशा के अनुरूप वाहनों का संचालन नहीं हुआ, जबकि जून में जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के बाद भी संचालन नहीं हो रहा है.
ऐसे में टैक्स कैसे जमा किया जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोग अपना प्रपत्र जमा करने के लिए पहुंचे थे. संभागीय परिवहन अधिकारी से हमें आश्वासन मिला है कि आप प्रत्यावेदन बना कर दे दीजिए, जिसे शासन को भेज दिया जाएगा और 25 जून तक इस पर कुछ निर्णय आएगा. यदि शासन से कुछ निर्णय नहीं लिया जाता है तो आप लोगों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा.