वाराणसी :गंगा घाटों पर बैठकर अश्लील हरकतें करने व मंदिरों को नशे का अड्डा बनाने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. ऐसे लोगों के खिलाफ पर्यटन विभाग ऑपरेशन संस्कार अभियान चलाएगा. इस अभियान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की पहल पर शुरू किया जाएगा. अभियान के तहत मनोवैज्ञानिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर नियम बनाए जाएंगे. इसके तहत घाटों, मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने, आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले पर्यटक एवं अन्य लोगों को समझाया जाएगा. चेतावनी देने व समझाने के बाद भी न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, वाराणसी जनपद पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम है. यहां के शैक्षिक संस्थानों व घाटों पर पर्यटकों के द्वारा आए दिन हंगामा, नशे में धुत युवकों द्वारा अश्लील हरकतें करने आदि के मामले आते हैं. ऐसा करने वाले लोगों पर अब इस योजना से काफी लगाम लगेगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान ने बताया ऑपरेशन संस्कार के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस ऑपरेशन में मनोवैज्ञानिकों और शहर के गणमान्य नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काशी, प्रयागराज, कानपुर जैसे गंगा किनारे बसे शहरों में घाट किनारे मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर समूह में बैठकर नशा करने वालों, अश्लील इशारे करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगेगी.
क्या है ऑपरेशन संस्कार ?