उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन स्थलों पर मनचलों को सबक सिखाएगा ऑपरेशन संस्कार - पर्यटन विभाग चलाएगा ऑपरेशन संस्कार

पर्यटन विभाग प्रदेश भर में ऑपरेशन संस्कार अभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत पर्यटन व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा, अश्लील हरकतें व अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पर्यटन स्थलों पर मनचलों को सबक सिखाएगा ऑपरेशन संस्कार
पर्यटन स्थलों पर मनचलों को सबक सिखाएगा ऑपरेशन संस्कार

By

Published : Jul 18, 2021, 10:59 PM IST

वाराणसी :गंगा घाटों पर बैठकर अश्लील हरकतें करने व मंदिरों को नशे का अड्डा बनाने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. ऐसे लोगों के खिलाफ पर्यटन विभाग ऑपरेशन संस्कार अभियान चलाएगा. इस अभियान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की पहल पर शुरू किया जाएगा. अभियान के तहत मनोवैज्ञानिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर नियम बनाए जाएंगे. इसके तहत घाटों, मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने, आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले पर्यटक एवं अन्य लोगों को समझाया जाएगा. चेतावनी देने व समझाने के बाद भी न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


दरअसल, वाराणसी जनपद पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम है. यहां के शैक्षिक संस्थानों व घाटों पर पर्यटकों के द्वारा आए दिन हंगामा, नशे में धुत युवकों द्वारा अश्लील हरकतें करने आदि के मामले आते हैं. ऐसा करने वाले लोगों पर अब इस योजना से काफी लगाम लगेगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान ने बताया ऑपरेशन संस्कार के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस ऑपरेशन में मनोवैज्ञानिकों और शहर के गणमान्य नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काशी, प्रयागराज, कानपुर जैसे गंगा किनारे बसे शहरों में घाट किनारे मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर समूह में बैठकर नशा करने वालों, अश्लील इशारे करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगेगी.


क्या है ऑपरेशन संस्कार ?

लॉकडाउन खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं. इन स्थलों पर लोग कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग पर्यटन स्थलों पर हंगामा, अश्लील हरकतें आदि कर रहे हैं. ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन संस्कार शुरू करने का निर्णय लिया है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के द्वारा चलाए जाने वाले ऑपरेशन संस्कार में मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों को मान्यता दी जा रही है. इसमें पर्यटन स्थलों पर अवैधानिक गतिविधियां कर रहे लोगों को व्यवहारिक तरीके से समझाया जाएगा. चेतावनी देने व समझाने के बावजूद बात न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

तीन बार दी जाएगी चेतावनी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान ने बताया कि वाराणसी में भदैनी, सेचेत सिंह किला व अस्सी घाट पर शाम ढलते ही दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर नशा करते हैं. कई बार इसकी शिकायत मिली है. ऑपरेशन संस्कार से इन युवाओं पर रोक लगाई जाएगी और उन्हें 2 से 3 बार चेतावनी दी जाएगी. चेतावनी देने के बाद भी आपत्तिजनक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- वाराणसी: पीएम के मॉडल स्कूल में दाखिले की होड़, अन्य विद्यालय भी बनेंगे हाईटेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details