उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के संसदीय क्षेत्र में कराए गए बेमिसाल विकास व निर्माण कार्य: जयवीर सिंह - Minister Jaiveer Singh

वाराणसी में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 दिनों में रिकॉर्ड और बेमिसाल विकास के साथ ही निर्माण कार्य कराए गए हैं.

etv bharat
मंत्री जयवीर सिंह

By

Published : Aug 3, 2022, 8:57 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल और 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में 100 दिन पूर्ण हुई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इन 100 दिनों में रिकॉर्ड और बेमिसाल विकास के साथ ही निर्माण कार्य कराए गए हैं. शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी और जनहितकारी लाभार्थीपरक योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया. योगी सरकार 2.0 ने 6.15 लाख करोड़ से अधिक के विशाल और सर्व समावेशी बजट में कानून व्यवस्था, खेती किसानी, महिला एवं बाल कल्याण, युवा, चिकित्सा और स्वास्थ्य ,शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और अवस्थापना सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 100 दिन के अल्प समय में ही लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 बिंदुओं में से 97 बिंदुओं पर क्रियान्वयन कर एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया है. विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 18 सौ करोड़ रुपए की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिसमें 553.76 करोड़ की लागत की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की लागत की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

यह भी पढ़ें-वाराणसी से अहमदाबाद का हवाई यात्रा सफर होगा आसान, स्पाइसजेट एयरलाइंस ने डेली की विमान सेवा

वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आने वाले राजनीतिक कमेंट पर कहा कि हिंदुस्तान का वो व्यक्ति जो देश के प्रति श्रद्धा, आस्था, राष्ट्रभक्ति रखता है. ये उस हर एक व्यक्ति का दायित्व है, जिन्होंने देश के लिए जान न्योछावर करने का कार्य किया है. उनको याद करने का वक्त है. उनके प्रति समर्पित भावना दिखाने का वक्त है. मैं समझता हूं कि देश के हर राजनीतिक दल की बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया है. सारे लोग इस कार्यक्रम में शरीक होकर इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने के लिए अपना अपना वक्तव्य भी दे चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details