वाराणसीःभोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के दर्शकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों (Bhojpuri Actresses) की फैन फॉलोइंग (Fan Following). जी हां! इन अभिनेत्रियों के फैन्स इन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसकी वजह है इनका अभिनय और ग्लैमर मगर क्या आपको पता है कि बला की खूबसूरत होने के बाद भी भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ अभिनेत्रियां अभी भी सिंगल हैं. यानी कि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. इनमें ऐसे भी नाम हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
रानी चटर्जी:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात हो रही हो और रानी चटर्जी का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. रानी की फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों को इंतजार रहता है. इसके साथ ही रानी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. अपने हॉट और बोल्ड अदाओं के चलते काफी चर्चा में भी रहती हैं. इनका नाम कई ऐक्टर्स के साथ जुड़ा है. मगर इन चर्चाओं के बीच आजतक रानी ने शादी नहीं की है.
अक्षरा सिंह:भोजपुरी की बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा का नाम तो हर कोई जानता है. अक्षरा की फिल्में भी उतनी ही बेहतरीन चलती हैं, जितना की इंडस्ट्री में उनका नाम. अक्षरा के भी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस की अच्छी खासी फॉलोइंग देखने को मिल जाती है. इनका भी नाम भोजपुरी गायक पवन सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. मगर सच ये है कि अभी तक अक्षरा सिंह ने शादी नहीं की है.