वाराणसी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी. दोपहर 12 बजे होटल ताज में आयोजित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कार्यक्रम में शामिल होंगी. करीब एक घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी. बैठक के बाद शाम करीब पांच बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का काशी दौरा आज, उद्योगपतियों के साथ करेंगी बैठक - taj hotel of varanasi
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगी. दोपहर करीब 12 बजे होटल ताज में आयोजित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कार्यक्रम में वह शामिल होंगी.
इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है वित्त मंत्री का दौरा-
वित्त मंत्री का यह कार्यक्रम इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इन दिनों मंदी की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, जिसके चलते वित्त मंत्री लगातार देश के बड़े शहरों में जाकर वहां के आयकर, बैंक और जीएसटी काउंसिल से जुड़े ऑफिसर्स के साथ बैठक कर रही हैं. वहीं काशी में होने वाली बैठक में जीएसटी, इनकम टैक्स, बैंक अधिकारियों और उद्योगपतियों से मंदी की स्थिति से निपटने और हालात सुधारने को लेकर चर्चा होगी.