उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे अमित शाह, सीएम योगी ने की अगवानी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे काशी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिवसीय गोष्ठी में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं. वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे गृहमंत्री का प्रदेश के सीएम योगी ने स्वागत किया.

आज काशी पहुंचेंगे अमित शाह.

By

Published : Oct 17, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:41 PM IST

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अमित शाह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से वह स्वतंत्रता भवन पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह यहां पर 'गुप्तवंशक वीराः स्कंद गुप्त विक्रमादित्य के ऐतिहासिक पुण्यस्मरण एवं भारत राष्ट्र के राजनैतिक भविष्य' सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

काशी पहुंचे अमित शाह.
  • दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह काशी आ रहे हैं.
  • गृहमंत्री के आने से पहले बीएचयू में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है.
  • कैंपस तीन ड्रोनों की निगरानी में रहेगा.
  • बीएचयू में 2500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं.
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details