वाराणसीः धर्म और अध्यात्म के शहर बनारस को खानपान का भी शहर कहा जाता है. बनारसी पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में यहां लोगों को बनारसी पान से दूर होना पड़ा. वहीं लॉकडाउन 4.0 में पान की दुकानों के खुलने से एक बार फिर लोगों का मन प्रसन्न हो उठा है, लेकिन नियम के अनुसार तंबाकू वाला पान अभी नहीं मिल रहा है.
दुकानदार यतेंद्र चौरसिया ने बताया कि काफी दिनों तक पान की दुकान बंद रही, जिससे काफी दिक्कत हुई. कोरोना महामारी से जीतने के लिए यह तकलीफ हमें स्वीकार है. उन्होंने बताया कि दुकान पर किसी को भी खड़े होकर पान खाने की इजाजत नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान निश्चित समय पर खुलती है और बंद की जाती है.