वाराणसी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बोधगया मठ से शुरु होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर पर समाप्त हुई.
- तिरंगा यात्रा में युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
- लोगों ने अनुच्छेद 370 समाप्त होने की भी खुशी जाहिर की.
- लोगों ने कहा कि हमें लगता है हमारा देश आज फिर आजाद हुआ है.
- लोग देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमते नजर आए.