उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में एक शाम वतन के नाम, युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा - काशी में एक शाम वतन के नाम

आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. ऐसे में देर शाम वाराणसी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली.

काशी में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 15, 2019, 8:55 PM IST

वाराणसी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बोधगया मठ से शुरु होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर पर समाप्त हुई.

काशी में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
एक शाम वतन के नाम कार्यक्रमपर लोगों की खुशी:
  • तिरंगा यात्रा में युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
  • लोगों ने अनुच्छेद 370 समाप्त होने की भी खुशी जाहिर की.
  • लोगों ने कहा कि हमें लगता है हमारा देश आज फिर आजाद हुआ है.
  • लोग देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमते नजर आए.

15 अगस्त के दिन ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ था यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस महापर्व परआपसी सौहार्द हिंदू भाई चारे के साथ एक शाम वतन के नाम तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जिसमें सभी धर्म और जाति और समुदायों के साथ विभिन्न पार्टियों के लोग भी शामिल हुए हैं. हम यह बताना चाहते हैं कि यह देश हमारा है और देश के नाम पर हम सब एक हैं.
अनुराग पांडेय ,कार्यक्रम आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details