वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर स्थित भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही कांग्रेस ने अपने 136वें स्थापना दिवस के तहत तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. कांग्रेसियों ने हाथों में महान विभूतियों की फोटो और तिरंगा लेकर यात्रा प्रारंभ की. भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
कांग्रेसजनों ने मंच से लोगों से कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम सारे देश और पूरे प्रदेश में लोगों को यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस देश की जनता के साथ है. गरीबों, पिछड़ों और किसानों के साथ है.
भारत माता की जय के नारे के साथ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा - कांग्रेस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर स्थित भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही कांग्रेस ने अपने 136वें स्थापना दिवस के तहत तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. कांग्रेसियों ने हाथों में महान विभूतियों की फोटो और तिरंगा लेकर यात्रा प्रारंभ की और भारत माता की जय के नारे लगाए.
कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
राघवेंद्र चौबे ने बताया आज हम लोग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 136वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. आज हम लोगों ने भारत रत्न एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यह यात्रा आरंभ की है, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए विजया चौराहे स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाप्त होगी.