वाराणसी: दहेज की मांग पूरा ना होने पर लड़का पक्ष द्वारा शादी तोड़ने का मामला हमेशा टीवी सीरियल में देखा जाता है पर वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर स्थित एक लॉन में जयमाल के पहले लड़का पक्ष ने 10 लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर शादी करने से मना कर दिया.
इसकी जानकारी मिलने पर लड़की के पिता ने काफी सिफारिश की. जब मामला बिगड़ता हुआ नजर आया तो लड़की के पिता ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले दूल्हा परिजनों संग भाग खड़ा हुआ. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंःविधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के लिए जोड़-तोड़ में जुटे नेता
वाराणसी के लोहता थानाक्षेत्र के केराकतपुर स्थित एक लॉन में लोहता बड़ी बाजार निवासी लल्लू केसरी के बेटे सुनील केसरी की शादी फत्तेपुर, अदलहाट, मिर्जापुर निवासिनी युवती के साथ शुक्रवार की रात लोहता केराकतपुर स्थित एक लॉन में हो रही थी. आरोप है कि सुनील केसरी ने जयमाल स्टेज पर ही लड़की के पिता से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की. लड़की के पिता ने इतना रुपया लाने की असमर्थता बताई, जबकि आरोप के मुताबिक उनके पक्ष के लोगों ने विवाह से पहले एक लाख 80 हजार रुपये लिए थे.
10 लाख रुपये न मिलने पर दहेज लोभियों ने शादी करने से इनकार कर दिया. जब ज्यादा स्थिति बिगड़ी तो लड़की के पिता ने 112 नंबर पर कॉल लगा दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो दूल्हा परिवार संग फरार हो चुका था. इसके पहले लड़की के पिता ने लड़के से काफी मिन्नत किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा.
मजबूरन लड़की के पिता ने लोहता थाने में तहरीर दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील केसरी, बबलू केसरी, संजय केसरी और तीन अज्ञात पर धारा 504, 506, 354 और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दूल्हे की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप