उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: जिले में 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Jul 17, 2020, 12:58 AM IST

यूपी के वाराणसी जिले में गुरुवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इन सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

etv bharat
कोरोना

वाराणसीः जिले में गुरुवार को 68 नए कोरोना मरीज मिले. बुधवार सायं से गुरुवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 144 रिपोर्ट में से 40 और सायं तक प्राप्त 1427 रिपोर्ट में से 28 सहित कुल प्राप्त 1571 रिपोर्ट में से 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में 68 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना का इलाज करा रहे 8 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आया है. निगेटिव मरीजों को स्वस्थ घोषित कर उन्हें घर भेज दिया गया.

इस प्रकार वाराणसी जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1047 हो गई है, जबकि 499 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 518 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है.

इसके साथ ही आज 16 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. अब तक बनाए गए 474 हॉटस्पॉट में से 237 रेड जोन में है, जबकि 74 ऑरेंज और 163 ग्रीन जोन में है. वर्तमान में 311 एक्टिव हॉटस्पॉट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details