उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी सफारी, तीन घायल - सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हाईवे पर सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. दुर्घटना में गाड़ी सवार तीन युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल .
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल .

By

Published : Nov 7, 2020, 6:25 AM IST

वाराणसी: जिले के सेवापुरी करना डॉडी गांव के पास हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. गाड़ी में विधायक सदस्य विधान परिषद का पास व बीजेपी का झंडा लगा था. दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद शोएब, 32 वर्षीय बबलू और 43 वर्षीय सज्जू शुक्रवार सुबह 11 बजे रायबरेली से शादी में शामिल होने के लिए राहुल किला सफारी गाड़ी से निकले थे. वह जैसे ही मोहनसराय करना डॉडी के पास पहुंचे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. दुर्घटना में गाड़ी सवार तीनों युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. क्षतिग्रस्त गाड़ी के आगे यूपी 32 नंबर और पीछे सीजी 04 नंबर की प्लेट लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details