वाराणसी:जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में तीन पेड़वा बर्थरा कलां घाट पर गंगा में नहाने गए 4 दोस्तों में तीन तेज धारा में डूब गए. जिसमें तीन युवक तेज बहाव के कारण लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस एवं एनडीआरएफ को सूचना दी. शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.
चौबेपुर थाना क्षेत्र के शनिवार दोपहर तीन पेड़वा घाट बर्थरा कलां के समीप घाट पर नीरज, आशीष, सुरेश और सूरज चौहान घूमने गए थे. काफी देर घाट पर बैठने के बाद नीरज बर्थरा कलां घाट पर गंगा में नहाने उतर गया. बाकी दोस्तों को भी उसने नहाने के लिए बुलाया तो सभी पानी में अतर गए. इसी दौरान गंगा के किनारे नहाते हुए नीरज आगे तेज प्रवाह की ओर चला गया और डूबने लगा.
उसके साथ नहा रहे दोनों साथी आशीष, सुरेश और सूरज चौहान बचाने दौड़ पड़े. नीरज को बचाने के प्रयास में सूरज और आशीष कुमार डूब गए. वहीं, एक साथी सुरेश चौहान किसी तरह घाट के बाहर निकल कर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज पर आसपास के लोग व मल्लाह दौड़कर आए और उसे बाहर निकाला. सुरेश ने बताया कि उसके तीन दोस्त अंदर पानी में डूब गए हैं.