उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में नहाते समय 3 दोस्तों की डूबकर मौत, घर से घूमने आए थे - गंगा में तीन युवकों के डूबने से मौत

वाराणसी में गंगा नदी पर 4 दोस्त घूमने गए थे. जिसमें तीन युवक की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 10:06 PM IST

वाराणसी:जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में तीन पेड़वा बर्थरा कलां घाट पर गंगा में नहाने गए 4 दोस्तों में तीन तेज धारा में डूब गए. जिसमें तीन युवक तेज बहाव के कारण लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस एवं एनडीआरएफ को सूचना दी. शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के शनिवार दोपहर तीन पेड़वा घाट बर्थरा कलां के समीप घाट पर नीरज, आशीष, सुरेश और सूरज चौहान घूमने गए थे. काफी देर घाट पर बैठने के बाद नीरज बर्थरा कलां घाट पर गंगा में नहाने उतर गया. बाकी दोस्तों को भी उसने नहाने के लिए बुलाया तो सभी पानी में अतर गए. इसी दौरान गंगा के किनारे नहाते हुए नीरज आगे तेज प्रवाह की ओर चला गया और डूबने लगा.

उसके साथ नहा रहे दोनों साथी आशीष, सुरेश और सूरज चौहान बचाने दौड़ पड़े. नीरज को बचाने के प्रयास में सूरज और आशीष कुमार डूब गए. वहीं, एक साथी सुरेश चौहान किसी तरह घाट के बाहर निकल कर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज पर आसपास के लोग व मल्लाह दौड़कर आए और उसे बाहर निकाला. सुरेश ने बताया कि उसके तीन दोस्त अंदर पानी में डूब गए हैं.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी. डूबे तीनों युवकों को नदी से बाहर निकालने के लिए आसपास के मल्लाह और गोताखोर बुलाए गए. जब तीनों का कुछ पता नहीं चला, तो जल पुलिस एवं एनडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया गया. जिसने कड़ी मश्क्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला.

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीन पेड़वा घाट बर्थरा कलां में तीन युवकों की डूबने की सूचना मिली थी. जिस पर घाट पर पहुंचकर गोता खोरों के साथ युवकों की तलाश की गई, तो सफलता नहीं मिली. फिर जलपुलिस एवं एनडीआरएफ को सूचना दी गई थी. काफी मशक्कत के बाद नीरज (15) पुत्र मनराज , आशीष (18) पुत्र मनोज, नीरज (16) पुत्र संजय के शव को बाहर निकाला गया है. जिसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Banda News: तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 2 की डूबकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details