वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदहा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर का रहने वाला लल्ला पुत्र शोभनाथ नट आदमपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुरा निवासी इस्तेयाक पुत्र बाबू उर्फ भंटू व सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन को स्कूटी पर बैठाकर दुल्हीपुर चंदौली से बारात से वापस घर पहुंचाने भोर में लगभग तीन बजे जा रहा था.