वाराणसी: जिले में जहां 2 दिन में लगातार 6 नए केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीन पॉजिटिव केस 13 दिन के इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके पहले भी दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जो कोरोना संक्रमण की वजह से यहां भर्ती कराए गए थे.
इसके अतिरिक्त मदनपुरा इलाके में मरकज में शामिल 3 जमातियों की रिपोर्ट भी निगेटिव हो चुकी है, जिसके बाद इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जाने की तैयारी की जा रही है. वाराणसी में कुल 15 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. इनमें से 8 निगेटिव हो चुके हैं. अब जिले में कुल 6 कोरोनापॉजिटिव केस ही बचे हुए हैं.
55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से हुई थी मौत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगापुर रोहनिया इलाके में जिस 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी, उसकी संक्रमित पत्नी और बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और सोमवार को इलाज के 13 दिन बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.