उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं की 13 दिन बाद रिपोर्ट आयी निगेटिव - वाराणसी में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तीन महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है. इस तरह जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज सिर्फ 6 रह गए हैं.

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 20, 2020, 9:41 PM IST

वाराणसी: जिले में जहां 2 दिन में लगातार 6 नए केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीन पॉजिटिव केस 13 दिन के इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके पहले भी दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जो कोरोना संक्रमण की वजह से यहां भर्ती कराए गए थे.

इसके अतिरिक्त मदनपुरा इलाके में मरकज में शामिल 3 जमातियों की रिपोर्ट भी निगेटिव हो चुकी है, जिसके बाद इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जाने की तैयारी की जा रही है. वाराणसी में कुल 15 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. इनमें से 8 निगेटिव हो चुके हैं. अब जिले में कुल 6 कोरोनापॉजिटिव केस ही बचे हुए हैं.

55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से हुई थी मौत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगापुर रोहनिया इलाके में जिस 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी, उसकी संक्रमित पत्नी और बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और सोमवार को इलाज के 13 दिन बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

ठीक हुए लोगों को घर भेजा जाएगा
वहीं बजरडीहा की हज से लौटी 42 वर्षीय महिला का भी दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है. जिलाधिकारी का कहना है कि तीनों महिलाओं ने एक साथ बहादुरी और इच्छा शक्ति से कोरोना की जंग जीती है. तीनों का मंगलवार को 14 दिन का मेडिकल क्वारेंटाइन पूरा हो जाएगा. उसके बाद इन्हें छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा.

15 मरीजों में से 8 ठीक हो चुके हैं
वहीं इसके पहले शिवपुर और बड़ागांव इलाके के रहने वाले दो कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. मदनपुरा इलाके के तीन व्यक्तियों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया था, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इस तरह वाराणसी के कुल 15 में से 8 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

इनमें से दो को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 3 महिलाओं समेत तीन अन्य मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से क्वारेन्टाइन वार्ड में शिफ्ट कर उन पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल 6 मरीज अभी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: मदरसे में पढ़ने वाले 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details