वाराणसी:पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना जैतपुरा को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पुलिस ने जैतपुरा थाना अन्तर्गत नई बस्ती इलाके में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी करते हुए देह व्यापार से जुड़ी तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ पुरुष छत से कूदकर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, तीन महिलाएं हुई गिरफ्तार - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुरूष फरार होने में कामयाब रहे.
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी जैतपुरा थाना क्षेत्र नई बस्ती स्थित एक मकान में देह व्यापार रहा है. इसके बाद नाटी इमली में जैतपुरा और चेतगंज थाने की पुलिस की टीम बनाकर एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में बताये गये मकान पर दबिश दी गयी. दबिश के दौरान वहां से 3 महिलाएं जो देह व्यापार के धन्धे में सम्मिलित थी, गिरफ्तार की गई हैं. पुरुष छत से कूद कर भागने में सफल रहे.
पुलिस द्वारा मौके पर तलाशी में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं हैं, जिससे साबित हो रहा है कि वहां देह व्यापार किया जा रहा था. तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार अत्याचार निवारण अधि 1956 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.