उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सड़क पर बहाया गया 3000 लीटर पीने का पानी

वाराणसी जिले में शुक्रवार की शाम हजारों लीटर पानी को सड़क पर बहा दिया गया. इसके बाद स्थानीय निवासी आक्रोशित होकर सड़क पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बर्बाद किया गया पानी.
बर्बाद किया गया पानी.

By

Published : Sep 13, 2020, 1:30 PM IST

वाराणसी: शहर में एक तरफ लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां की सड़कों पर पानी बहाया जा रहा है. जिले के तेलियाबाग इलाके में शुक्रवार शाम 3000 लीटर पानी भरे टैंकर का पिछला टायर पंचर हो गया. ड्राइवर ने टैंकर को जाम से निकालने के लिए पानी सड़कों पर ही बहा दिया. हजारों लीटर पानी सड़क पर बहने के बाद पानी की किल्लत झेल रहे कांशीराम आवास के लोग भी सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

बर्बाद किया गया पानी.

दरअसल, बनारस शहर के वरुणा पार क्षेत्र समेत कई इलाकों में पीने के पानी की बहुत बड़ी दिक्कत है. समय से पानी न आने के चलते लोग काफी परेशान हैं. यही वजह है कि जिन इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है, वहां पर वॉटर टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई होती है.

वरुणा पार के शिवपुर इलाके में स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में भी वाटर टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है. बीती शाम को एक वॉटर टैंकर कांशीराम कॉलोनी जा रहा था, टैंकर में 3000 लीटर पानी भरा हुआ था. तभी रास्ते में टैंकर का पिछला टायर पंचर हो गया. इसके चलते टैंकर जाम में फंस गया. टैंकर को जाम में से निकालने के लिए चालक ने कुल 3000 पानी को सड़क पर बर्बाद कर दिया.

इस बारे में वॉटर टैंकर चालक का कहना है कि टायर पंचर होने के बाद टैंकर को बीच सड़क से हटाने का कोई और रास्ता नहीं था, इसके लिए सड़क पर ही पानी गिराना पड़ा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की किल्लत तो बहुत ज्यादा है, समय पर पानी नहीं आता है. आक्रोशित होकर लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि कई महीनों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. अधिकारियों से समस्या के बारे में बात की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details