उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से भागी तीन किशोरियां वाराणसी में पकड़ी गईं - 3 teenagers escaped from child improvement home caught in varanasi

उत्तर प्रदेश में बाल सुधार गृह से भागी तीन लड़कियों को वाराणसी पुलिस ने पकड़ लिया. यह तीनों मऊ से भागी थीं.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Mar 3, 2021, 8:31 PM IST

वाराणसीः मऊ के बाल सुधार गृह से भागी तीन किशोरियों को वाराणसी पुलिस ने बुधवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मुडैला में पकड़ लिया. आपको बता दें कि मंगलवार देर रात तीन किशोरियां मऊ के बाल सुधार गृह से भाग गई थीं. बाल सुधार गृह के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मऊ पुलिस की ओर से वाराणसी के मंडुवाडीह थाने को इसकी सूचना मिली. इसके बाद वाराणसी के मंडुवाडीह थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और लड़कियों को मुडैला क्षेत्र से पकड़ लिया.

साड़ी के सहारे भागी थीं
इस संबंध में बात करते हुए मंडुवाडीह थाने के एसआई राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार तकरीबन रात 2 बजे के आसपास यह लड़कियां मऊ के बाल सुधार गृह से रेलिंग पर साड़ी के सहारे 2 मंजिल से उतर कर भाग गई थीं. लड़कियां निजी वाहनों को जगह-जगह बदलकर वाराणसी आ पहुंचीं. वहीं पुलिस द्वारा इसकी सूचना हम लोगों को भी मिल गई थी. इसके बाद हम लोगों ने लड़कियों को मुडैला क्षेत्र के सरदार जी पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया. इन्हें मऊ से आई पुलिस टीम को सुपुर्द किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details