वाराणसी :पुलिस ने नीट(NEET) की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सरगना एक लाख रुपये का ईनामी है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने नीलेश सिंह उर्फ पीके पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए शातिर नीलेश और उसके गैंग पर सारनाथ थाने में 2 मुकदमें दर्ज हैं.
बता दें कि NEET-UG की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा का सारनाथ क्षेत्र के एक कॉलेज में सेंटर बनाया गया था. परीक्षा में धांधली कर रही एक छात्रा जूली कुमारी व उसकी मां बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई छात्रा त्रिपुरा की कैंडिडेट हिना विश्वास की जगह बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी परीक्षा दे रही थी.
जूली के साथ परीक्षा दे रही उसकी मां बबिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जूली और बबिता पटना की रहने वाली हैं. इन दोनों का लिंक सॉल्वर गैंग से होने के संकेत मिले थे. तभी से सॉल्वर गैंग फरार चल रहा था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गिरफ्तार कर लिया. नीलेश उर्फ पीके मूल रूप से बिहार का निवासी है.