उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी के सर्किल रोहनिया व कैन्ट की संयुक्त पुलिस टीम ने 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 11:06 PM IST

वाराणसी: रोहनिया व कैन्ट की संयुक्त पुलिस टीम गुरुवार को 114 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, इस संबंध में एसीपी कैंट डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि तीनों अभियुक्त गांजे की तस्करी में लम्बे समय से लिप्त थे. यह बिहार से गांजा लाकर वाराणसी के लोहता क्षेत्र के कोईरान स्थित प्रदीप मौर्या के मकान में भंडारण करते थे. राहुल जायसवाल इसी मकान में किराये पर रहता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि बरामद हुआ गांजा बिहार से लेकर आए थे और सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने तीनों की धरदबोचा.

वहीं, तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर के ओर से 20 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मिर्जापुर जिले के कछवां क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी राहुल जायसवाल है. जो वह लोहता क्षेत्र के छोटी कोईरान में किराए के मकान में रहता था. इसके अलावा लोहता के कुशवाहा नगर के सत्यम मौर्या और ओमप्रकाश मौर्या है.

वहीं, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना, एसीपी कैंट डा. अतुल अंजान त्रिपाठी, लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, एसआई रमेशचन्द्र पाण्डेय, नत्थू प्रसाद, स्वतन्त्र सिंह, संदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवाजी सिंह, मोहन, कांस्टेबल छटठूलाल, महिला कांस्टेबल स्नेहा गोयल आदि रहे.



यह भी पढ़ें: निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाले जालसाज को पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details