उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PRV पलटी, चालक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल - लोहता थाना वाराणसी

वाराणसी के थाना लोहता में गस्त पर निकली पीआरवी घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीआरवी की गाड़ी पलटी.
पीआरवी की गाड़ी पलटी.

By

Published : Dec 21, 2020, 8:00 PM IST

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र में रविवार रात अनियंत्रित होकर डायल 112 की गाड़ी पलट गई. हादसे में चालक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों घने कोहरे के कारण आएदिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं. रविवार रात महेशपुर गांव के पास गस्त पर निकली पीआरवी घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक सहित तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पीआरवी चालक गोपाल यादव और हेड कांस्टेबल रामवृक्ष पाल के हाथ में चोट लगी है. इसके अलावा हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश गुप्ता के सिर में चोटे आई है. सभी का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details