वाराणसी: शहर में पुलिस ने चेंकिंग अभियान चलाकर वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं.
लंका थाने की पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर लौटूबीर मन्दिर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा. पुलिस की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है. इस पर पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ की. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने बजबजा प्लान्ट के पास खण्डहर से पांच अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की. पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के नाम रंजीत राजभर, अजय यादव ,राजेश राजभर है.
पुलिस के मुताबिक तीनो शातिर चोर वाराणसी जनपद के रहने वाले हैं. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जब गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पांच गाड़ियां उन्होंने बीएचयू परिसर, मालवीय चौराहा और अस्पतालों से चुराईं थीं.
इनके पास इन गाड़ियों के कोई कागजात नहीं थे. इस पर इन्होंने पांचों गाड़ियों को एक साथ बेचने की योजना तैयार की. सोचा कि चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर ये पैसा आपस में बांट लेंगे. इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने वारदातें कबूल कर ली. इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें बरामद कर ली गईं हैं. तीनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अश्वनी पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी, सुनील कुमार यादव आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर