उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार - वाराणसी

यूपी के वाराणसी में पुलिस ने एक मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं.

वाराणसी थाना चेतगंज.
वाराणसी थाना चेतगंज.

By

Published : May 31, 2021, 5:56 PM IST

वाराणसी:पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज की पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी के कैलगढ़ कॉलोनी, लहुराबीर से एक मकान से देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. वहीं, मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.

चार मंजिला मकान में चल रहा था देह व्यापार
पुलिस के अनुसार, चेतगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलगढ़ कॉलोनी लहुराबीर में एक चार मंजिला मकान के अंदर प्रथम तल पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेतगंज की पुलिस टीम बनाते हुए एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दबिश दी. वहीं, मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
तलाशी में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं, जिससे साबित होता है कि देह व्यापार किया जा रहा था. वहीं, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसीपी नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक संध्या सिंह, कॉस्टेबल ज्ञानेंद्र भारती, महिला कॉस्टेबल गुड़िया भारती, अनुपमा पाण्डेय व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details