उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - illicit drug trafficking

वाराणसी में एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ETV BHARAT
अन्तर्राज्यीय स्तर

By

Published : Jun 25, 2022, 10:47 PM IST

वाराणसी:काशी में शनिवार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से 1.250 किग्रा क्रूड ब्राउन शुगर मिला है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एसटीएफ के अनुसार विगत कुछ दिनों से एसटीएफ उप्र को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिली थी. इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था. इस क्रम में मुख्यालय, एसटीएफ लखनऊ से एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी कि सूचना मिली कि कुछ लोग झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) की बड़ी खेप लेकर जनपद वाराणसी में आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी में PM विजिट का रोड मैप करेंगे तैयार

इस सूचना पर उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई करने के उद्देश्य से वाराणसी में मौजूद थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि 03 लोग झारखण्ड राज्य से फोर्ड एक्पायर कार नं० यूपी 32 केएक्स 8891 में अवैध मादक पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास आने वाले हैं. इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कन्हैया ने एसटीएफ के द्वारा पूछताछ कर बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद का रहने वाला है. सत्येन्द्र भोक्ता उपरोक्त द्वारा झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ लाकर हम लोगों को दिया जाता है. शनिवार को वह फोर्ड एक्सपायर कार से चालक प्रभात के साथ सत्येन्द्र भोक्ता से मादक पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) लेने वाराणसी आया था. इस ब्राउन शुगर की सप्लाई जनपद बाराबंकी सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करते है. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details