वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया. भोर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. वारदात के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पिता व पुत्री की तड़प कर सड़क पर ही मौत हो गई. युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसने अंतिम सांस ली. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
रामनगर थाना के डुमरी निवासी अविनाश प्रसाद (65 वर्ष) रामनगर में प्लास्टिक के दाने का बड़ा कारोबार करते हैं. अविनाश ने अपने बुजुर्ग पिता को बीएचयू में कई दिनों पहले भर्ती किया था. वहां उनका डायलिसिस चल रहा था. आज सुबह अपने पुत्र और पुत्री के साथ वह बीएचयू जा रहे थे. पुत्र रतनदीप व पुत्री ज्योति साथ जा में जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार अविनाश प्रसाद की बड़ी बेटी प्रीति सोनी की 21 मई को शादी थी. परिवार में कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थी. कई आयोजन भी हो चुके थे, सभी को अविनाश के पिता के ठीक होने और शादी तक घर आने का इंतजार था. इसी के लिए मंगलवार को डायलिसिस भी शुरू किया गया था. हादसे में तीनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वाराणसी में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत - वाराणसी की खबरें
वाराणसी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
etv bharat