वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों हर देश के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है. भारत में भी तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने जहां लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं हर सरकारी विभाग अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लोग एक शहर से दूसरे शहर न जाएं इसके लिए भारतीय रेल ने पहले से ही ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया है.
दरअसल, वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने ट्रेनों की एसी बोगी में पैसेंजर को दिए जाने वाले बेड रोल से स्पेशल मास्क तैयार करवाने का काम शुरू किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के टेरेस दीपू ने अपनी मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में लेडीज वर्कर्स और स्पेशल टेलर की मदद से ट्रेनों में दिए जाने वाले बेड रोल से थ्री लेयर मास्क तैयार करने का काम शुरू करवाया है. कॉटन की इन बेड शीट्स को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद थ्री लेयर मास्क तैयार कर कर्मचारियों और उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है.