उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit: वाराणसी में थ्री लेयर हेल्थ सिक्योरिटी में होंगे जी 20 के मेहमान, ये है मास्टर प्लान - वाराणसी में जी20 समिट

वाराणसी में G20 समिट में आने वाले प्रतिनिधियों के लिए थ्री लेयर हेल्थ सिक्योरिटी बनाई गई है. जिसमें 50 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी.

जी20 समिट वाराणसी
जी20 समिट वाराणसी

By

Published : Feb 23, 2023, 3:19 PM IST

वाराणसीः आपने थ्री लेयर सिक्योरिटी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या थ्री लेयर हेल्थ सिक्योरिटी के बारे में जानते हैं? जो काशी आने वाले जी 20 के खास मेहमानों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि G20 को लेकर धर्म नगरी काशी में तैयारियां जोरो पर है. यहां आने वाले जी 20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सेहत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए बकायदा अस्थाई अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं. जिसमें तमाम तरीके के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. खास बात यह है कि इन अस्थाई अस्पतालों में कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी सहित अलग-अलग विभागों के 50 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी.

सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि काशी का सौभाग्य है कि जी 20 समिट होस्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा के साथ-साथ जी20 के मेहमानों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए तीन लेयर स्वास्थ्य सुविधओं की व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे पहले चिन्हित स्थल पर मेक शिप अस्पताल, इसके बाद कॉन्टिजन अस्पताल, जिसमें जिले के तीनों सरकारी अस्पताल होंगे और एक डेफिनिट हॉस्पिटल सर सुंदरलाल अस्पताल होगा. मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसी के तहत पूरी टीम को लगाया गया है.

इन जगहों पर बनेगा अस्पतालःसीएमओ ने बताया कि तीन जगह पर अस्थायी अस्पताल होंगे, जिसमें एक एयरपोर्ट पर जहां मेहमान रुकेंगे. इसके बाद स्टे होटल रूम और उसके बाद टीएफसी में बनेगा. इसके साथ ही बाद में अन्य जो जगह चिन्हित किए जाएंगे, वहां पर भी आवश्यकता के अनुसार अस्थाई अस्पताल बनाए जाएंगे.

50 विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे निगरानीःसीएमओ के अनुसार, अलग-अलग जगह बनने वाले अस्थायी अस्पताल 7 बेड के होंगे, जिसमें दो बेड आईसीयू और 5 सामान्य रहेंगे. बीएचयू में भी अलग से 10 बेड रिजर्व होगा, जिसमें आईसीयू वेंटीलेटर की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि अस्थायी अस्पतालों में 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी, जो कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी, ऑर्थो वह अलग-अलग विभागों से होंगे.

ये भी पढ़ेंःGorakhpur news : एक घंटे में गोरखपुर से उड़ेंगे 10 विमान, एयरपोर्ट विस्तार में टूटेंगे ऑफिस और मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details