वाराणसीः आपने थ्री लेयर सिक्योरिटी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या थ्री लेयर हेल्थ सिक्योरिटी के बारे में जानते हैं? जो काशी आने वाले जी 20 के खास मेहमानों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि G20 को लेकर धर्म नगरी काशी में तैयारियां जोरो पर है. यहां आने वाले जी 20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सेहत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए बकायदा अस्थाई अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं. जिसमें तमाम तरीके के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. खास बात यह है कि इन अस्थाई अस्पतालों में कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी सहित अलग-अलग विभागों के 50 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी.
सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि काशी का सौभाग्य है कि जी 20 समिट होस्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा के साथ-साथ जी20 के मेहमानों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए तीन लेयर स्वास्थ्य सुविधओं की व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे पहले चिन्हित स्थल पर मेक शिप अस्पताल, इसके बाद कॉन्टिजन अस्पताल, जिसमें जिले के तीनों सरकारी अस्पताल होंगे और एक डेफिनिट हॉस्पिटल सर सुंदरलाल अस्पताल होगा. मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसी के तहत पूरी टीम को लगाया गया है.