उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कार ने तीन बाइक सवारों को कुचला, एक की हालत गंभीर - वाराणसी में सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भोजूबीर इलाके में एक कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
वाराणसी में सड़क दुर्घटना.

By

Published : Dec 25, 2019, 6:19 PM IST

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में उस समय कोहराम मच गया, जब एक कार ने तेज रफ्तार से जाकर दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो लोगों को तो कम चोटें आईं हैं, लेकिन एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो.

दुर्घटना में घायल के दोनों पैर टूट गए और अब वह कुछ बोल पाने में भी असमर्थ है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और वाहन मालिक से पूछताछ शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: आज बीएचयू मना रहा है अपने महामना का जन्मदिन

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से यह गाड़ी चलाई जा रही थी, उससे तो यही लगता है कि चालक बेहद ही नशे में था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details