वाराणसी: बंगलूरू की रेशम फर्म के वाराणसी ऑफिस के मैनेजर से टैक्स में छूट के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्तों की कोर्ट ने गुरुवार को रिमांड दे दी. तीन दिन की इस रिमांड की संस्तुति पुलिस की दी गई दलीलों से न्यायालय ने संतुष्ट होकर दी है. शुक्रवार से 3 दिन की पुलिस रिमांड शुरू होगी, जिसमे शहर के साथ ही अन्य जनपदों के बड़े हवाला कारोबारियों के नाम सामने आने की आशंका है.
इस बारे में पुलिस कमिश्नर एसतीश गणेश ने बताया कि थाना चेतगंज में 2 करोड़ रुपयों की ठगी प्रकरण के चारों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर आज विवेचक ने कोर्ट में अर्ज़ी डाली थी. जिला न्यायालय वाराणसी में हो रही सुनवाई में पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) लेने के लिए ठोस आधार एवं साक्ष्य प्रस्तुत किये थे, जिसपर बचाव पक्ष ने बहस भी की.