वाराणसीः सीएम के दौरे के दिन चेन स्नैचिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (arrest) कर लिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी 25 मई को सर्किट हाउस के पास मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के साथ चेन स्नैचिंग (chain snatching) की घटना हुई थी. इस घटना के अनावरण के लिए वाराणसी के क्राइम ब्रांच व क्राइम टीम कैण्ट को लगाया गया था. टीम ने मुखबिर व सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की सहायता से घटना का अनावरण करते हुए गुरुवार को ₹10000 के शातिर इनामी अपराधी प्रदूम्न उर्फ प्रदीप को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये बोले अधिकारी
इस संबंध में बात करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 25 मई की सुबह सर्किट हाउस के पास चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी. जिसके अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच और थाना कैंट की क्राइम टीम को लगाया गया था. सर्विलांस और अन्य तरीकों की मदद के बाद मुखबिर की सूचना पर इस घटना में शामिल 10000 के इनामी सहित तीन शातिरों को गुरुवार को अंधरापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये हुआ बरामद
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने अपना नाम प्रदूम्न, अमन और आयुष बताया है .ये तीनों वाराणसी जिले के ही रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई एक सोने की चेन, एक तमंचा .315 बोर ,चार जिंदा कारतूस और लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
10 हजार के इनामी सहित तीन गिरफ्तार - वाराणसी की खबर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सीएम के दौरे के दिन चेन स्नैचिंग (chain snatching) करने के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested ) कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Aligarh Hooch Tragedy: मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा का बेटा गिरफ्तार
ये बातें कबूलीं
पूछताछ में प्रदूम्न उर्फ प्रदीप ने बताया कि वह एक वर्ष पहले लूट और चोरी की कई घटनाओं के साथ गैंगस्टर में थाना मंडुवाडीह से जेल जा चुका है. उसके गैंग का सरगना जेल में बंद आर्यन गुप्ता उर्फ छग्गू है. उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं. वर्तमान समय में जेल में निरूद्ध है. उसने बताया कि हमारी टीम में 8 से 10 लड़के हैं. हम लोग अपनी शराब गांजा और अन्य बुरी लत को पूरा करने के लिए प्लानिंग के तहत मॉर्निंग वॉक में टहलती हुई महिलाओं को निशाना बनाते थे. वहीं उसने बताया कि 25 मई की सुबह मैं अपने साथी अमन के साथ 4:30 बजे भोर में बिना नंबर की मोटरसाइकिल से लहतारा होते पिसौरपुर से शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे. जहां एक महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. हम दोनों लोग झपट्टा मारकर चेन खींचकर नदेसर होते हुए भाग गए. वहीं, गुरुवार को तीनों लोग फिर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिलाओं को टारगेट करने पहुंचे थे तभी अंधरापुल के पास से पकड़ लिया गया.