उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार - three accused arrested

वाराणसी के यूपी कॉलेज के छात्र विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों पर 50, 50 हज़ार रुपये का इनाम है.

जानकारी देते एसएसपी

By

Published : Apr 28, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 6:30 PM IST

वाराणसी :यूपी कालेज के छात्र विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ के लिए छानबीन में जुटी थी, लेकिन विवेक सिंह हत्याकांड के तीन आरोपी फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर देर रात रिंग रोड़ के पास से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी
  • 24 फरवरी को यूपी कॉलेज के पीजी हॉस्टल गेट के सामने छात्र विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • इसको लेकर यूपी कॉलेज के छात्र आक्रोशित थे.
  • छात्रों ने विवेक सिंह को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था.
  • घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कोशिशों में जुटी थी.
  • पुलिस ने विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे.
  • देर रात शिवपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल दो आरोपी रिंग रोड डांडुपुर की तरफ जाने वाली रोड पर मौजूद है.
  • मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पकड़े गए अभियुक्तों पर 50, 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है.

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने खुलासा करते हुए बताया कि अब तक विवेक सिंह हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी अनुपम नागवंशी फरार है.

Last Updated : Apr 28, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details