उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन लोगों को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार - मिर्जामुराद थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 28 मार्च को होलिका दहन वाले दिन बिहड़ा बाज़ार में तीन लोगों को गोली मार दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Three accused arrested in firing case in Varanasi
तीन लोगों को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 8:49 PM IST

वाराणसी: जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मिर्जामुराद थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. मिर्जामुराद थाना अंतर्गत होलिका दहन के दिन 28 मार्च की शाम को 3 लोगों को गोली मारने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. असलहा उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वारदात में इस्तेमाल असलहा बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए असलहे को बरामद किया है. पुलिस ने दो पिस्टल व कारतूस की बरामदगी की है. इस संबंध में बात करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि 28 मार्च की शाम होलिका दहन वाले दिन मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बिहड़ा बाजार में अभियुक्तों द्वारा तीन लोगों को गोली मारी गई थी. इसमें एक व्यक्ति विनय यादव की मौत हो गई और 9 साल की एक बच्ची राधिका व गुरु प्रताप सिंह उर्फ चिराग गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.

गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम

इस वारदात को अभियुक्त अजय यादव व सूरज दुबे द्वारा अपने साथी राकेश यादव उर्फ डब्बू के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था, जिन्हें पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौजूद स्थान से घेराबंदी कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details