उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मंदिर और दीवारों पर चस्पा मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस ने शुरू की जांच - वाराणसी में धमकी भरा पत्र

वाराणसी में मंदिर और दीवारों पर धमकी भरा पत्र चस्पा होने पर सनसनी फैल गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है

etv bharat
लोहता थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 16, 2022, 10:23 PM IST

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में मंगलवार को तीन व्यक्तियों को धमकी भरा पत्र दीवार पर चस्पा मिला है. धमकी भरा पत्र चस्पा होने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल हुई है. पत्र गाली- गलौज के साथ देख लेने की धमकी भरा है. यह पत्र मां दुर्गा मंदिर की दीवार एवं बाजार स्थित पान की दुकान पर चस्पा किया गया है.

धमकी भरे पत्र के बारे में स्थानीय अभिलाष कुमार सिंह उर्फ मोनू ने कहा कि 'मुहर्रम के दिन हुई झड़प के मामले में पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस वजह से उन लोगों का मन बढ़ गया. उन्हीं लोगों ने धमकी भरे पत्र गांव के मंदिर के साथ ही अन्य जगहों पर चिपकाए हैं. उसमें हम लोगों को जान से मार देने की धमकी लिखी गई है. हम लोग बहुत डरे हुए हैं. पुलिस ने न मुहर्रम के दिन सक्रियता दिखाई थी और न आज प्रकरण को गंभीरता से ले रही है. '

पढ़ेंः रामपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

वहीं, लोहता थाने के कोटवा चौकी इंचार्ज दिनेश मौर्य ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details