वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय (MP Atul Rai) को एक-एक मुकदमे में बरी किया जा रहा है, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हैं. इसलिए एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court ) में बम लगा दिया हूं. हमारे साथ अन्याय हो रहा है. मंगलवार को यह सूचना पुलिस इमरजेंसी 112 पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
बता दें कि यूपी 112 पर दोपहर के समय कॉल करके एमपी एमएलए कोर्ट में बम लगाने की सूचना दी गई. लेकिन कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. धमकी की सूचना मिलने के बाद यूपी 112 कंट्रोल रूम से कैंट थाने तक हड़कंप मच गया. कैंट इंस्पेक्टर ने अफसरों को सूचना दी, तो आनन-फानन में भारी संख्या में फोर्स कचहरी परिसर पहुंच गई. इससे बाद पुलिस ने अदालतों और अधिवक्ताओं के चैंबर से कचहरी का चप्पा-चप्पा खंगाला. भारी संख्या में फोर्स के साथ चेकिंग शुरू होने से थोड़ी देर के लिए अधिवक्ताओं और वाद कारियों के साथ ही न्यायिक कर्मचारियों के बीच भी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई.