उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू लापता छात्र मामला: शोध छात्र ने लगाए आरोप, पुलिस के नाम पर मिल रही धमकी - varanasi bhu

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र को पुलिस के नाम से धमकी दी जा रही है. शोध छात्र दीपक विश्वकर्मा ने एक वीडियो में यह सारी बातें बताई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्र ने लंका थाने में अपने साथ हुई इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

varanasi news
बीएचयू लापता छात्र मामला

By

Published : Sep 8, 2020, 8:33 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से गायब हुए छात्र को लेकर जहां हाईकोर्ट सख्त है, वहीं एक नया मामला सामने आया है. बीएचयू के शोध छात्र दीपक विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि शिव कुमार त्रिवेदी के पिता की मदद करने पर उन्हें पुलिस के नाम पर धमकाया जा रहा है. छात्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात बताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.
प्रार्थना पत्र.
बीएचयू शोध छात्र दीपक विश्वकर्मा ने 45 सेकंड के वीडियो में कुछ बातें बताई हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि मुझे पुलिस के नाम पर धमकाया जा रहा है. छात्र ने वीडियो में कहा कि धमकाने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे ऊपर झूठे मुकदमे, हत्या, लूट का आरोप लगा कर जेल भेज देंगे, तब तुम्हें पता चलेगा पुलिस क्या चीज होती है. छात्र ने लंका थाने में अपने साथ हुई इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो वायरल होने से यह मामला तूल पकड़ रहा है.शिव कुमार त्रिवेदी के पिता प्रदीप कुमार त्रिवेदी पिछले 6 महीने से अपने पुत्र की तलाश कर रहे हैं. बीएचयू के पूर्व छात्र और अधिवक्ता सौरभ तिवारी की मदद से मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. अगली तारीख 22 सितंबर है. इससे पहले कोर्ट ने सख्त रवैया दिखाते हुए सरकारी अधिवक्ता से कहा या तो छात्र को लाइए, नहीं तो सीबीआई जांच के लिए तैयार रहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details