बीएचयू लापता छात्र मामला: शोध छात्र ने लगाए आरोप, पुलिस के नाम पर मिल रही धमकी - varanasi bhu
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र को पुलिस के नाम से धमकी दी जा रही है. शोध छात्र दीपक विश्वकर्मा ने एक वीडियो में यह सारी बातें बताई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्र ने लंका थाने में अपने साथ हुई इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
![बीएचयू लापता छात्र मामला: शोध छात्र ने लगाए आरोप, पुलिस के नाम पर मिल रही धमकी varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8727134-229-8727134-1599570312248.jpg)
बीएचयू लापता छात्र मामला
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से गायब हुए छात्र को लेकर जहां हाईकोर्ट सख्त है, वहीं एक नया मामला सामने आया है. बीएचयू के शोध छात्र दीपक विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि शिव कुमार त्रिवेदी के पिता की मदद करने पर उन्हें पुलिस के नाम पर धमकाया जा रहा है. छात्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात बताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो.