उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना को समर्पित होगी धर्म नगरी काशी की होली

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक कर देश का सीना गर्व से चौड़ा किया. वहीं सेना के साहसी कदम के बाद बनारस इस साल की होली सेना को समर्पित कर रहा है.

By

Published : Mar 17, 2019, 3:12 PM IST

सेना को समर्पित है वनारस की ये होली

वाराणसी:धर्म की नगरी काशी में होली की तैयारियां जोरों पर है. दुकानें सज चुकी है और पूरा बाजार अलग-अलग रंगों के साथ ही नई डिजाइनों की पिचकारियों से भर गया है. वहीं बनारस की होली इस बार खास होने वाली है क्योंकि काशी के लोग इस बार की होली भारतीय सेना को समर्पित कर रहे हैं.

सेना को समर्पित है वनारस की ये होली

काशी में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक का सुरूर चढ़ा हुआ है. रंगों में सराबोर होने को तैयार बनारस इस साल की होली भारतीय सेना को समर्पित कर रहा है. देश के जवानों को समर्पित इस होली में बाजारों में कुछ ऐसे ही रंग छाए हुए हैं. जिनका सीधा संबंध देश के जवानों से है.

बनारस के बच्चे आजकल सेना से प्रभावित होकर बंदूक और मिसाइल जैसी रंगो की पिचकारी नजर आ रही है. बच्चों का कहना है जैसे सेना के जवान आतंकवादियों को मार गिराते है वैसे हम भी इस पिचकारी से आतंकवादियों को मारेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details