वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर राजनगर कॉलोनी में सिपाही के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने रात भर पूरे घर को खंगाल डाला. पीड़ित के अनुसार 35 लाख आभूषण चोरी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्रामीण कार्यालय में तैनात सिपाही रत्नेश राय की शादी 8 जून दिन बुधवार को पैतृक गांव रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर से होनी है. जिसमें शामिल होने के कारण घर के सभी सदस्य 5 जून को रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर गए हुए थे. घर में लगे पौधों की देखरेख और पानी डालने के लिए साथी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
राजेन्द्र घर के गमलों में पानी डालने के लिए जब रत्नेश राय के घर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे की कुंडी उसे टूटी मिली. उसने घर के बगल में रहनी वाली महिला को बुलाया. घर के अंदर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए मिले. इसकी सूचना राजेन्द्र ने रत्नेश को दी. रत्नेश जब घर आया तो सारे आभूषण गायब थे.