उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवर उड़ाए - varanasi hindi news

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नकदी पार कर दिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

मिर्जामुराद थाना.
मिर्जामुराद थाना.

By

Published : Nov 24, 2020, 2:19 PM IST

वाराणसी:काशी नगरी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार रात सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर लिए. घटना का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.


मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव वासी चंदा देवी पत्नी चंद्रशेखर पटेल के घर में सोमवार रात चोर लाखों के जेवर और नकदी रुपये उड़ा ले गए. दरअसल चोर बीती रात एक दूसरे मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए. इसके बाद छत के सहारे चंदा देवी के मकान में प्रवेश कर गए. घर के सदस्य उस वक्त गहरी नींद में थे. कमरे में घुसे चोरों ने दो सोने की बाली, दो अंगूठी, दो चेन, दो मंगलसूत्र और चांदी के गहने, नकदी रुपये सहित लाखों का सामान पार कर लिया. मंगलवार सुबह शौच जाने के लिए उठी चंदा देवी को वारदात का पता चला.

आनन-फानन में मिर्जामुराद थाने पहुंची महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details