वाराणसी :महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के लमही स्थित आवास से 5 पंखों के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में जब सुबह प्रेमचंद स्मारक की देखरेख करने वाले सुरेश चंद्र दूबे सफाई करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आवास से 5 पंखे गायब थे. वहीं कुछ पेंच जमीन पर गिरे पड़े थे.
गायब हुए पंखे
सुरेश चंद्र दूबे ने इसकी जानकारी तुरंत 112 नम्बर पर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना करने के बाद चली गई. पूरे मामले की लिखित सूचना लालपुर चौकी पर भी दर्ज कराई गई है. माना जा रहा है कि चोरों ने शातिर ढंग से घटना को अंजाम दिया. उन्हें जब मुंशी प्रेमचंद जी के आवास से कुछ नहीं मिला तो पंखे खोलकर ले गए.