उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में चोरों का बोलबाला, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हुए चोर - krishnapalli colony

लखनऊ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक घर में चोरों ने लगभग 8 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

लखनऊ में लाखों की चोरी कर चोर फरार
लखनऊ में लाखों की चोरी कर चोर फरार

By

Published : May 4, 2021, 7:41 AM IST

लखनऊ: जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला कृष्णानगर का है जहां चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 8 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.

यह है पूरा मामला

मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पल्ली इलाके का है. एक परिवार बाराबंकी गया हुआ था. पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से जब वह लखनऊ अपने घर वापस आया तो इस घटना की जानकारी हुई. पीड़ित शैलेश सिंह ने बताया कि जब वो यहां आए तो घर के बाहर का ताला तो बंद था, लेकिन अंदर का ताला टूटा हुआ था.

पढ़ें: गृह वाटिका सब्जियों की उपलब्धता और वातावरण को शुद्ध करने में लाभकारीः डॉ सत्येंद्र

घर मे रखी दोनों आलमारियां टूटी पड़ी थीं. नकदी के साथ ही चोर लगभग 7 से 8 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी कृष्णानगर महेश कुमार दुबे का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही चोर उनकी गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details