उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस का बना रहे प्लान तो गंगा स्नान से पहले जान लें खतरा, हिटमैप में आए काशी के ये घाट - दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट

काशी के घाटों पर मौत का मंजर देखने को मिल रहा है. गंगा में डूबने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखकर अब एनडीआरएफ ने तैयार किया है.

etv bharat
बनारस के ये घाट

By

Published : Jun 19, 2023, 6:46 PM IST

11 एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ने दी जानकारी

वाराणसीःवाराणसी में गंगा में डूबने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसकी बड़ी वजह यह है कि भीषण गर्मी और तपिश से राहत पाने के लिए वाराणसी आने वाले सैलानी हों या वाराणसी के लोकल लोग वह गंगा का सहारा ले रहे हैं. गंगा किनारे बैठना और गंगा में डुबकी लगाकर इस भीषण गर्मी से खुद को बचाने की कोशिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. कुछ घाट तो ऐसे हैं, जहां आए दिन डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं और कुछ ऐसे घाट हैं जहां पर्यटकों के आने के बाद उनकी मस्ती मजा उनके लिए जानलेवा साबित हो जा रही है. इसे देखकर अब एनडीआरएफ ने तैयार किया है. इस हिटमैप में वाराणसी के तीन प्रमुख घाटों का रखा गया है, जहां पर पर्यटकों का सबसे ज्यादा आना होता है. इसके बाद अब इन घाटों पर विशेष निगरानी की जा रही है.

इस बारे में बारे में 11 एनडीआरएफ इकाई ने विशेष तैयारियां की हैं. 11 एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि वाराणसी में बीते कुछ दिनों से डूबने की घटनाएं बहुत तेजी से हुई हैं. मई और जून का महीना मिला दिया जाए तो वाराणसी में लगभग 25 से ज्यादा लोग डूबे हैं. इनमें से कुछ को बचाया गया, जबकि कुछ जिंदगी की जंग हार गए लगातार डूबने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी के बाद वाराणसी आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए वाराणसी में एनडीआरएफ ने हिटमैप तैयार किया है. इस हिटमैप में वाराणसी के घाटों के अलावा उसके आसपास के कुछ घाटों की विशेष निगरानी शुरू की गई है.

घाटों पर नहाने के दौरान हो रही मौतें

एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि इस हिटमैप में अस्सी घाट, नमो घाट और दशाश्वमेध घाट को शामिल किया गया है. इसके अलावा इन घाटों के आसपास के चार से पांच घाटों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है, क्योंकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई बार लोग इन घाटों के आसपास के घाटों पर स्नान करने के लिए चले जाते हैं.

ऑफिसर का कहना है कि इस हिटमैप के अनुसार हमने प्लानिंग बनाई है. इस प्लानिंग के तहत हमने वाराणसी के गंगा घाटों की विशेष निगरानी शुरू की है. यहां पर पर्यटकों को अलर्ट करने का काम भी किया जा रहा है. अमित कुमार सिंह के मुताबिक एनडीआरएफ की स्पेशल बोर्ड लोगों को अनाउंसमेंट करते हुए अलर्ट करने का काम शुरू कर रही है. खासतौर पर उन घाटों के बारे में ही नहीं विशेष जानकारी दी जा रही है, जहां पर डूबने की घटनाएं ज्यादा हो सकती हैं. अतिसंवेदनशील घाट की दृष्टि से अस्सी घाट इससे सटा तुलसी घाट, केदार घाट, मानसरोवर घाट, अहिल्याबाई घाट, दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट मुख्य रूप से खतरनाक माने जाते हैं.

पढ़ेंः काशी का यह घाट बना डेथ प्वाइंट, जानिए क्यों मोक्ष के साथ दे रहा है मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details