वाराणसीः पूरी दुनिया आज कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है. कोविड-19 महामारी से दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में वाहिनी के समस्त दल और शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोरोना वायरस के चलते थर्मल स्कैनिंग की गई.
वाराणसीः 36वीं वाहिनी पीएसी में कोरोना के कारण 400 जवानों की हुई थर्मल स्कैनिंग
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से त्रस्त है. चाइना के वुहान से निकला यह वायरस महामारी साबित हो रहा है. वाराणसी के रामनगर में स्थित 36वीं वाहिनी पीएसी में शुक्रवार को 400 जवानों की कोरोना वायरस के चलते थर्मल स्कैनिंग की गई. इस जांच में सभी जवान स्वस्थ पाए गए.
थर्मल स्कैनिंग करता चिकित्सक.
सभी जवान स्वस्थ
उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह और सैन्य सहायक अनिल कुमार के निर्देशन में 36वीं वहिनी के चिकित्सालय में कैंप लगाकर सभी लोगों की जांच की गई. वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार मिश्र, चीफ फार्माशिष्ट डॉ. जितेन्द्र कुमार और फार्माशिष्ट मनोज कुमार ने थर्मल स्कैनिंग की जिसमें सभी पीएसी के जवान स्वस्थ पाए गए.