वाराणसी:अगले सालअगस्त में जी-20 सम्मेलन होने वाला है और इसे लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी तैयारियां चल रही है. लखनऊ, आगरा और वाराणसी समेत कई अन्य शहरों में भी जी-20 के मेहमान पहुंचेंगे और वाराणसी में तो 4 दिन तक इस सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. इसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम गंगा आरती समेत सारनाथ और कई अन्य स्थलों पर भी जी 20 सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्ष और मेहमान जाएंगे. इन कार्यक्रमों को लेकर अगस्त से पहले बनारस शहर की तस्वीर बदलने वाली है. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार हुआ है. यह मास्टर प्लान जनवरी के मध्य से बनारस के कायाकल्प के रूप में इंप्लीमेंट होना भी शुरू हो जाएगा. इस प्लान के तहत बनारस शहर के एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट विश्वनाथ मंदिर तक आने वाले हर रास्ते पर मीटर और किलोमीटर के हिसाब से डेवलपमेंट की रूपरेखा तैयार की गई है और स्मार्ट सिटी संग वाराणसी नगर निगम, वाराणसी जिला प्रशासन, वाराणसी विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभाग इस पूरे प्लान को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में भी इस उच्च स्तरीय सम्मेलन की कुछ मीटिंग सुनिश्चित की गई है. मीटिंग अगस्त में होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए काशी को सजाने संवारने की तैयारी शुरू हो गई है. नगर निगम की सहयोगी संस्था स्मार्ट सिटी शहर की सजावट का पूरा खाका खींचने में जुटा हुआ है. इसके लिए कई एक्सपर्ट कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, पूरे प्लान को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात सोमवार को अंतिम रूप देंगे. इसका पूरा प्रेजेंटेशन तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आगामी 29 दिसंबर को रखा जा सकता है. जिस पर सहमति बनने के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.
G20 सम्मेलन से पहले बनारस में बहेगी विकास की बयार, एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम तक दिखेगा कुछ ऐसा नजारा
2023 में भारत में होने वाले G20 सम्मेलन को लेकर काशी में भी तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. बनारस में बड़े पैमाने पर विकास होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
विकास की नई बयार के लिए काशी तैयार.