उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणासी: खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों पर होगा नियंत्रण, पोर्टल पर अपडेट होंगे स्टॉक

लगातार बढ़ते खाद्य तेलों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक नया निर्देश दिया है, जिसके तहत अब सभी व्यापारी व स्टॉक होल्डर्स को तिलहन के स्टॉक की घोषणा ऑनलाइन करनी होगी. इस घोषणा की जानकारी पोर्टल पर भी अपडेट की जाएगी.

खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों पर होगा नियंत्रण
खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों पर होगा नियंत्रण

By

Published : Oct 31, 2021, 1:06 PM IST

वाराणासी: लगातार बढ़ते खाद्य तेलों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक नया निर्देश दिया है, जिसके तहत अब सभी व्यापारी व स्टॉक होल्डर्स को तिलहन के स्टॉक की घोषणा ऑनलाइन करनी होगी. इस घोषणा की जानकारी पोर्टल पर भी अपडेट की जाएगी. जानकारी के मुताबिक खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों को नियंत्रित करने को सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चिच करने को कहा गया है कि लोगों तक उचित दर में खाद्य तेल पहुंचे.

वहीं, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाजार में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के नियंत्रण के लिए जनपद में कार्यरत तिलहन के स्टॉक होल्डर्स व अन्य व्यापारियों के लिए सरकार ने निर्देश दिए गए हैं कि सभी 13 प्रकार के खाद्य तेल तिलहन के स्टॉक की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अब UP में कांग्रेस की काट बनीं ममता, छठ बाद करेंगी अखिलेश के रथ की सवारी!

उन्होंने बताया कि अपडेशन के लिए सरकार की ओर से evegoils.nic.in/EOSP/login वेबसाइट जारी की गई है, जहां पर सभी व्यापारियों को यह निर्देश दिया गया है कि सभी लोग अपना आईडी पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन अपने प्रतिष्ठान के स्टॉक की साप्ताहिक घोषणा करें.

इसी क्रम में वाराणसी जनपद में अब तक 44 व्यापारियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए अपने स्टॉक की ऑनलाइन घोषणा की है और बचे हुए अन्य लोग आगामी 3 दिन में अपना पंजीकरण करा कर के अपने स्टॉक की घोषणा कर देंगे. इससे जहां एक ओर तिलहन के दामों पर नियंत्रण लगेगा तो वहीं दूसरी और कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details