वाराणासी: लगातार बढ़ते खाद्य तेलों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक नया निर्देश दिया है, जिसके तहत अब सभी व्यापारी व स्टॉक होल्डर्स को तिलहन के स्टॉक की घोषणा ऑनलाइन करनी होगी. इस घोषणा की जानकारी पोर्टल पर भी अपडेट की जाएगी. जानकारी के मुताबिक खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों को नियंत्रित करने को सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चिच करने को कहा गया है कि लोगों तक उचित दर में खाद्य तेल पहुंचे.
वहीं, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाजार में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के नियंत्रण के लिए जनपद में कार्यरत तिलहन के स्टॉक होल्डर्स व अन्य व्यापारियों के लिए सरकार ने निर्देश दिए गए हैं कि सभी 13 प्रकार के खाद्य तेल तिलहन के स्टॉक की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अब UP में कांग्रेस की काट बनीं ममता, छठ बाद करेंगी अखिलेश के रथ की सवारी!