उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंट रेलवे स्टेशन पर गंगा-सतलज ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, अधिकारियों ने चलाया तलाशी अभियान

वाराणसी जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. जीआरपी टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली.

etv bharat
कैंट रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 5, 2022, 5:07 PM IST

वाराणसीःकैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्टार्टर सिग्नल पार कर चुकी गाड़ी को रोक दिया गया. आनन-फानन में पहुंची जीआरपी टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.

जानकारी के अनुसार काशी स्टेशन से पंजाब के फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर कैंट रेलवे स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई. उसी वक्त स्टार्टर सिग्नल पार करने के तुरंत बाद गाड़ी के लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के वॉकी टॉकी पर गाड़ी के एसएलआर में बम होने को सूचना मिली. आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया.

पढ़ेंः संतकबीरनगर: मगहर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संत कबीर की समाधि व मजार का किया दर्शन

इसके बाद एएससी, इन्स्पेक्टर आरपीएफ, जीआरपी, बीडीएस मिर्जापुर की टीम, एसआईबी वाराणसी और एलआईयू टीम द्वारा पूरी गाड़ी को चेक किया गया. गाड़ी के अंदर कोई बम या संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु नहीं मिली. ज्वाइंट चेकिंग लगभग दो घण्टे के बाद सवा 8 बजे तक पूरी हुई. तसल्ली होने के बाद ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details