वाराणसीःकैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्टार्टर सिग्नल पार कर चुकी गाड़ी को रोक दिया गया. आनन-फानन में पहुंची जीआरपी टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.
जानकारी के अनुसार काशी स्टेशन से पंजाब के फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर कैंट रेलवे स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई. उसी वक्त स्टार्टर सिग्नल पार करने के तुरंत बाद गाड़ी के लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के वॉकी टॉकी पर गाड़ी के एसएलआर में बम होने को सूचना मिली. आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया.
पढ़ेंः संतकबीरनगर: मगहर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संत कबीर की समाधि व मजार का किया दर्शन