उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा को अपना सकता है 'अपना दल'....राष्ट्रीय अध्यक्ष बोलीं-आने वाले वक्त में मालूम चल जाएगा - apna dal krishna patel

आगामी चुनाव के मद्देनजर अपना दल (कृष्णा गुट) और सपा का गठबंधन हो सकता है. इसकी चर्चाएं काफी समय से चल रहीं हैं. वाराणसी में जनसभा में पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने इस ओर इशारा किया है. उन्होंने इस बारे में खुलकर कुछ भी न बोलते हुए यह कहा है कि आने वाले वक्त में आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी.

वाराणसी में जनसभा में भाग लेने पहुंची अपना दल (कृष्णा गुट) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल.
वाराणसी में जनसभा में भाग लेने पहुंची अपना दल (कृष्णा गुट) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल.

By

Published : Nov 14, 2021, 8:53 PM IST

वाराणसी : रोहनिया विधानसभा क्षेत्र स्थित कोरौता पटेल मैदान पर अपना दल पार्टी द्वारा कमेरा अधिकार रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल (कृष्णा गुट) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल एवं उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल शामिल हुईं. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपना दल और सपा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि आने वाले वक्त में आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी.

रविवार को अपना दल द्वारा कमेरा अधिकार रैली का आयोजन कोरौता के पटेल मैदान पर किया गया. अधिकार रैली में पल्लवी पटेल ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरक्षण एवं जातिगत गणना के विषय में भी मांग उठाई. पार्टी उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि आज कमेरा अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य कमेरा समाज को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि हमें अब जातिगत जनगणना की लड़ाई लड़नी होगी. यह अधिकार हमें हासिल ही करना होगा.

वाराणसी में जनसभा में भाग लेने पहुंची अपना दल (कृष्णा गुट) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल.

उन्होंने कहा कि सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है. ओमप्रकाश राजभर द्वारा भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाए जाने के बाद सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि अपना दल ने हमेशा पिछड़े एवं कमेरा समाज की बात की है. हमारा मानना है कि हर वह व्यक्ति जो पिछड़े समाज एवं पिछड़ों की बात करता है उन सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है. ऐसे में सभी को लगातार एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. आपको दिखेगा भी कि हम लोग एक मंच पर हैं.

वाराणसी में जनसभा में भाग लेने पहुंची अपना दल (कृष्णा गुट) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह बयान देते हैं कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात 12 बजे गहने पहनकर बाहर घूम सकती हैं. वहीं, उनकी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि महिलाएं रात में न निकला करें. दोनों के ही बयान विरोधाभासी हैं.


अपना दल (कृष्णा गुट) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां कर रहे हैं. गठबंधन को लेकर हमारी चर्चा चल रही है. हमारे खाते में जो भी सीटें आएंगीं उस पर तैयारियां की जाएंगी. वहीं, अनुप्रिया पटेल के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के सवाल पर कहा कि हम लोग राजनीतिक पार्टी हैं. गठबंधन पर बात किससे बनेगी यह आप लोगों को आने वाले वक्त में पता चल जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details