वाराणसी:जिले में बाबा कालभैरव का दर्शन करने आयी दो NIRI महिलाओं का सामान चोरी कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने चोरो के पास से NIRI महिलाओं का आईफोन, एड्रावयड फोन और पर्स में रखा पैसा भी बरामद किया है. पुलिस ने सूचना के मात्र 6 घण्टे के अंदर ही चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अभियुक्तों के नाम संजय उद्धवदास और पालनी कुमार है.पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को बाबतपुर जौनपुर मार्ग हरहुआ स्थित रॉयल कैण्ट क्लब होटल के गेट के बाहर से पकड़ा है.
इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोर मुबंई के रहने वाले है.हम लोग मुबंई से चोरी की मोटर साईकिल के साथ उत्तर प्रदेश वृंदावन घूमने के लिए निकले थे. हम लोगों ने यूपी में प्रवेश करते ही चोरी की मोटर साईकिल का नबंर प्लेट बदल दिया था. ताकि पुलिस हम लोगों को रोक न सके. हम लोग काशी में घूमने के लिए आये थे. हमारे पास का पैसा खत्म हो गया था. हमें पैसे की जरुरत थी. कल यानी 28 जुलाई को मैं अपने दोस्त पालनी कुमार के साथ चोरी की फिराक में शहर में मोटर साईकिल से घूम रहा था. घूमते हुए हम काल भैरव मंदिर के पास पहुंचे. जहां सड़क पर एक कार आकर रुक गयी. कार में बैठे हुए सभी लोग बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए चले गए. कार का ड्राइवर कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दुकान पर चाय पीने चला गया.