वाराणसी: जिले में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर गांव में चोरो ने पेड़ के सहारे घर में घुसकर एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित का कहना है कि घर में सामान सहित 40 हजार रुपये की चोरी हुई है. परिजनों ने घर में चोरी होने की तहरीर था ने में दे दी हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी: पेड़ के सहारे घर में घुसे चोर, लैपटॉप समेत हजारों रुपये की चोरी - theft in faridpur of sevapuri
वाराणसी में पेड़ के सहारे घर मे घुसे चोरों ने हजार रुपये नगद और घर के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामले में तहरीर दर्ज कर ली है.
किसान द्वारिका पटेल का गांव में ही नव निर्मित मकान है, जहां तीनो भाई एक ही मकान में रहते हैं. बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए. इस दौरान रात में चोरो ने पेड़ के सहारे सीढ़ी के रास्ते से आंगन में आ गए. इसके बाद वह कमरे में घुसकर एक लैपटॉप, पांच मोबाईल फोन और 40 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए. तड़के जब महिलाओं की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है. उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.