वाराणसी: जाड़े की रात कुहासे का साथ पाकर इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ चोरों ने बीते सोमवार की रात साधन सहकारी समिति चिरईगांव के साथ ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर के आवासीय भवन के एक दर्जन से अधिक ताले चटकाये.
जानें कहां...चोरों ने खाकी को दी खुली चुनौती
बेखौफ चोरों ने वाराणसी पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. वाराणसी के चिरईगांव इलाके में चोरों ने एक रात में 10 से ज्यादा ताले तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ लिया.
इस दौरान चोरों ने सहकारी समिति की आलमारी में रखे उर्वरक बिक्री के 24 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया और ब्लॉक के एनआरएलएम कक्ष में रखा इनवर्टर और दो बैटरी भी उठा ले गये. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर के आवासीय परिसर में रहने वाले पत्रवाहक रामाश्रय के रूम का ताला काटकर चोर उसमें रखे नगद और गहने चुरा ले गए. बताया जा रहा है कि, पत्रवाहक के पिता की तबीयत खराब होने पर तीन दिन पूर्व अपने घर चन्दौली गया है. उधर, चंद कदम दूर मौजूद चिरईगांव पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजनाथ ने बताया कि यहां पर चोरों ने फार्मासिस्ट, चौकीदार, पत्रवाहक के रूम का ताला तोड़ दिया. पत्रवाहक के रुम का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी एवं आभूषण उठा ले गये. पत्रवाहक के आने पर ही चोरी गये सामानों का विवरण मिल पायेगा. पुलिस को सूचना दे दी गयी है. साधन सहकारी समिति के सचिव अखिलेश ने बताया कि उर्वरक विक्री का 24 हजार रुपये आलमारी में रखा था. चोर पहले मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये उठा ले गये. इसकी सूचना चिरईगांव चौकी को दी गयी है. ब्लॉक कार्यालय में भी चैनल गेट, छोटे गेट, एनआरएलएम कम्प्यूटर कक्ष का ताला चोरों ने तोड़ दिया है. ब्लॉक प्रमुख कक्ष के मुख्य गेट को भी क्षतिग्रस्त किया है. चोर कम्प्यूटर कक्ष से एक इन्वर्टर और दो बैटरी भी उठा ले गये हैं. इस सम्बंध में चौकी प्रभारी चिरईगांव का कहना है कि बीडीओ चिरईगांव विजय कुमार अस्थाना की ओर से भी तहरीर दी गयी है.