उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में चोरी, सुरक्षाकर्मियों ने किसे पकड़ा - बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में चोरी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में दोबारा चोरी की वारदात सामने आई है. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से चोर को पकड़ लिया गया है. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने चोर को पकड़ कर लंका थाने के सुपुर्द कर दिया.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय.

By

Published : Feb 19, 2021, 5:31 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में दोबारा चोरी की वारदात सामने आई है. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से चोर को पकड़ लिया गया है. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने चोर को पकड़ कर लंका थाने के सुपुर्द कर दिया.

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक चोर लाइब्रेरी में प्रवेश कर गया. सीसीटीवी कैमरे में घात लगाए पहले से बैठे सुरक्षाकर्मियों ने चोरी की हरकत को देख ली. साथ ही तुरंत मौके से पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही तमाम प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौके पर पहुंचे.

कई बार हो चुकी है चोरी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कई बार चोरी की घटना हुई है. कुछ दिन पहले चंदन के वृक्ष को काट लिया गया था. इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. उसके साथ ही बीएचयू हॉस्पिटल के पास आए दिन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी होती रहती है. सेंट्रल लाइब्रेरी कि बात करें तो एक करोड़ रुपये तक की 50 एसी के कंप्रेसर और कॉपर केवल चोरों ने उड़ा दिया है. वैश्विक महामारी के दौर में विश्वविद्यालय जो पूरी तरह बंद था तो उस दौर इस घटना को अंजाम दिया गया.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया कि पुलिस चोर से पूरे गैंग के बारे में पता चला सकती है. गैंग किस तरह सक्रिय है. इसी से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है. हमने थाने में इसकी लिखित शिकायत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details